Jolly LLB 3: अक्षय कुमार Vs अरशद वारसी, कोर्टरूम में हंसी का तूफ़ान – देखिए धमाकेदार टीज़र!”
Jolly LLB 3 का टीज़र आखिरकार रिलीज़ हो चुका है और इस बार कोर्टरूम में भिड़ंत होने वाली है अक्षय कुमार और अरशद वारसी के बीच। दोनों ही अपने-अपने अंदाज़ में जोश और चुटीले डायलॉग्स के साथ स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं, वहीं जज की भूमिका में सौरभ शुक्ला एक बार फिर हंसी का पिटारा खोलते नजर आएंगे।
🔹 टीज़र में क्या है खास?

करीब 1 मिनट 30 सेकंड के इस वीडियो में एक तरफ हैं जॉली मिश्रा (अक्षय कुमार), तो दूसरी तरफ जॉली त्यागी (अरशद वारसी)।
कोर्टरूम के अंदर तगड़ी नोकझोंक, तीखे लेकिन मजेदार डायलॉग्स और सिचुएशन्स आपको जोर से हंसाने के लिए काफी हैं।
टीज़र में “Kallu Mama” का मजेदार रेफरेंस और जज का डायलॉग – “तुम दोनों आए हो मेरी जिंदगी खराब करने” – सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
🔹 रिलीज़ डेट
Jolly LLB 3 को डायरेक्ट किया है सुभाष कपूर ने और फिल्म 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।